Sunday, October 26, 2025
No menu items!
Home Blog

ग्राम पंचायत केसला में कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न।

0

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम पंचायत केसला में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत केसला में दिनांक 24 अक्टूबर 2025, दिन शुक्रवार को एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र की कई टीमें शामिल हुईं। रोमांचक मुकाबलों के बाद दलहा पोड़ी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं द्वितीय स्थान पर रही जगदीशपुर की टीम। तृतीय स्थान केसला ने हासिल किया, जबकि पीपरानार की टीम ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया, कार्यक्रम के उद्घाटन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत केसला की सरपंच श्रीमती अंबिका अर्जुन यादव उपस्थित रहीं। अध्यक्षता श्री अर्जुन यादव ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपसरपंच श्री मनहरण केंवट, श्री बद्री साहू, श्री रुपचंद साहू, श्री प्रकाश केंवट एवं श्री उदेराम केंवट मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक बलीराम देवांगन द्वारा किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों में उत्साह और जोश देखने को मिला।

ग्राम पंचायत केसला में आयोजित इस प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण युवाओं में खेल के प्रति नई ऊर्जा और उत्साह का संचार देखने को मिला।

आखिर कौन है खनिज विभाग का चाणक्य, जो खनिज को बंटाधार करने में तुले हैं?

जांजगीर-चांपा जिला छत्तीसगढ़ का वह इलाका है, जो खनिज संपदा से भरपूर माना जाता है। यहां की धरती मिट्टी, रेत और अन्य खनिजों से समृद्ध है, जो जिले के विकास और रोजगार का एक प्रमुख स्रोत हैं। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से खनिज विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। क्षेत्र के लोग अब पूछ रहे हैं — “आखिर कौन है वह खनिज विभाग का चाणक्य, जो पूरे सिस्टम को अपने इशारों पर नचाकर जिले की खनिज संपदा का बंटाधार कर रहा है?”

जिले में रेत खदानों के संचालन से लेकर परिवहन परमिट तक, सबकुछ “प्रभावशाली लॉबी” के कब्जे में बताया जाता रहा है। सूत्रों का कहना है कि कुछ अधिकारी और ठेकेदारों की मिलीभगत से खनिज की अवैध निकासी और परिवहन धड़ल्ले से जारी है। प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई के नाम पर केवल औपचारिकता निभाई जाती है, जबकि असली गड़बड़ी को अनदेखा कर दिया जाता है। यही कारण है कि सरकारी खजाने में करोड़ों की हानि हो रही है, और जनता को सिर्फ गड्ढे और धूल भरी सड़कें मिल रही हैं।
कई ग्राम पंचायतों और स्थानीय प्रतिनिधियों ने बार-बार इस अव्यवस्था की शिकायत की है
सूत्र बताते हैं कि यह पूरा नेटवर्क किसी एक “रणनीतिक दिमाग” से संचालित होता है — वही व्यक्ति जिसे स्थानीय लोग मज़ाक में “खनिज विभाग का चाणक्य” कहते हैं। यह चाणक्य नियमों की आड़ में अपने मनमुताबिक खेल खेलता है उसके इशारे पर ही तय होता है कि किस खदान से कितना निकलेगा, कौन ठेकेदार फलेगा और कौन बाहर होगा।
स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की चुप्पी इस मामले को और संदिग्ध बनाती है। यदि वास्तव में शासन-प्रशासन जनता की भलाई चाहता है, तो अब वक्त आ गया है कि इस पूरे नेटवर्क की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। जिले की खनिज संपदा जनता की है, न कि कुछ चुनिंदा लोगों की निजी कमाई का साधन।

जांजगीर-चांपा जैसे संभावनाओं से भरे जिले को बचाने के लिए जरूरी है कि खनिज विभाग की व्यवस्था को पारदर्शी बनाया जाए, भ्रष्ट तंत्र पर सख्त कार्रवाई हो और स्थानीय युवाओं को वैध रोजगार के अवसर मिलें। वरना यह “खनिज चाणक्य” जिले की धरती को खोखला कर, आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को भी दांव पर लगा देगा।

आखिर कौन है खनिज विभाग का चाणक्य, जो खनिज को बंटाधार करने में तुले हैं?

जांजगीर-चांपा जिला छत्तीसगढ़ का वह इलाका है, जो खनिज संपदा से भरपूर माना जाता है। यहां की धरती मिट्टी, रेत और अन्य खनिजों से समृद्ध है, जो जिले के विकास और रोजगार का एक प्रमुख स्रोत हैं। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से खनिज विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। क्षेत्र के लोग अब पूछ रहे हैं — “आखिर कौन है वह खनिज विभाग का चाणक्य, जो पूरे सिस्टम को अपने इशारों पर नचाकर जिले की खनिज संपदा का बंटाधार कर रहा है?”

जिले में रेत खदानों के संचालन से लेकर परिवहन परमिट तक, सबकुछ “प्रभावशाली लॉबी” के कब्जे में बताया जाता रहा है। सूत्रों का कहना है कि कुछ अधिकारी और ठेकेदारों की मिलीभगत से खनिज की अवैध निकासी और परिवहन धड़ल्ले से जारी है। प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई के नाम पर केवल औपचारिकता निभाई जाती है, जबकि असली गड़बड़ी को अनदेखा कर दिया जाता है। यही कारण है कि सरकारी खजाने में करोड़ों की हानि हो रही है, और जनता को सिर्फ गड्ढे और धूल भरी सड़कें मिल रही हैं।
कई ग्राम पंचायतों और स्थानीय प्रतिनिधियों ने बार-बार इस अव्यवस्था की शिकायत की है
सूत्र बताते हैं कि यह पूरा नेटवर्क किसी एक “रणनीतिक दिमाग” से संचालित होता है — वही व्यक्ति जिसे स्थानीय लोग मज़ाक में “खनिज विभाग का चाणक्य” कहते हैं। यह चाणक्य नियमों की आड़ में अपने मनमुताबिक खेल खेलता है उसके इशारे पर ही तय होता है कि किस खदान से कितना निकलेगा, कौन ठेकेदार फलेगा और कौन बाहर होगा।
स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की चुप्पी इस मामले को और संदिग्ध बनाती है। यदि वास्तव में शासन-प्रशासन जनता की भलाई चाहता है, तो अब वक्त आ गया है कि इस पूरे नेटवर्क की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। जिले की खनिज संपदा जनता की है, न कि कुछ चुनिंदा लोगों की निजी कमाई का साधन।

जांजगीर-चांपा जैसे संभावनाओं से भरे जिले को बचाने के लिए जरूरी है कि खनिज विभाग की व्यवस्था को पारदर्शी बनाया जाए, भ्रष्ट तंत्र पर सख्त कार्रवाई हो और स्थानीय युवाओं को वैध रोजगार के अवसर मिलें। वरना यह “खनिज चाणक्य” जिले की धरती को खोखला कर, आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को भी दांव पर लगा देगा। कौन है वो चाणक्य जाने के लिए पढ़ते रहिए आज की जनधारा अखबार संवाददाता राजू साहू के साथ

जांजगीर-चांपा की बदहाल सड़कों पर कांग्रेस का हल्ला बोल — “सड़क नहीं तो विकास नहीं!

0

👉🏻 जांजगीर की सड़कों का दर्द — जहां गड्ढे हैं, वहीं से उठ रही है जनता की आवाज़!

जांजगीर-चांपा की सड़कों की हालत अब जानलेवा बन चुकी है… गड्ढों में सड़क ढूंढना किसी पहेली से कम नहीं। जनता लगातार शिकायत कर रही थी, मगर जिम्मेदार अफसर आंख मूंदे बैठे रहे। अब इस लापरवाही के खिलाफ कांग्रेस के तीनों विधायकों ने एकजुट होकर मोर्चा खोल दिया है। देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट, जिसमें बदहाल सड़कों की दर्दनाक तस्वीर के साथ जनता का सब्र भी टूटा…

बता दे कि छत्तीसगढ़ का जांजगीर-चांपा जिला… जहां सड़कें अब गड्ढों में समा चुकी हैं। बरसात हो या धूप—यहां के रास्ते हमेशा हादसे को न्योता देते हैं। नतीजा ये कि हर दिन कोई न कोई इन गड्ढों की सजा भुगतता है। जनता की शिकायतें महीनों से चल रही थीं, मगर जवाब में सिर्फ “कार्यवाही जल्द होगी” का रटा-रटाया वादा मिला। इसी मुद्दे को लेकर आज कांग्रेस पार्टी ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। जांजगीर विधायक ब्यास कश्यप, अकलतरा विधायक राघवेंद्र सिंह और पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंस सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सड़कों की दुर्दशा का विरोध करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। नारे गूंजे — “सड़क नहीं तो विकास नहीं!” और “भ्रष्टाचार छोड़ो, जनता की सुनो!

जहां तीनों विधायकों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और बड़ा आरोप लगाया — PWD विभाग को मरम्मत के लिए फंड मिल चुका है, लेकिन अधिकारी कुर्सी पर बैठे तमाशा देख रहे हैं।

ना काम चालू हुआ, ना जनता की परेशानी खत्म हुई। हालांकि कलेक्टर ने एक हफ्ते के भीतर सड़क मरम्मत शुरू कराने का आश्वासन जरूर दिया है, लेकिन सवाल ये है कि आश्वासन कब तक चलेगा, और कार्रवाई कब शुरू होगी? लोग अब तंग आ चुके हैं। स्कूल जाते बच्चे गिरते हैं, बाइक सवार फिसलते हैं, एम्बुलेंस तक गड्ढों में अटक जाती है। अब जनता के मन में सिर्फ एक सवाल— क्या अधिकारी सड़क देखेंगे या जनता की लाशें?”

जांजगीर-चांपा की सड़कों का ये हाल विकास के दावों पर करारा तमाचा है। कांग्रेस का ये आंदोलन केवल सड़क का नहीं… बल्कि जनता की आवाज़ का सवाल बन गया है। अब देखना ये है कि जिले के अधिकारी कार्रवाई करते हैं… या फिर जनता फिर से सड़कों पर उतरकर अपनी लड़ाई खुद लड़ती है।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वन एवं पर्यावरण मंत्री केदार कश्यप और वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी के साथ राज्योत्सव व प्रधानमंत्री के नवा रायपुर प्रवास की तैयारियों की समीक्षा की*

0

 

 

 

 

  1. बिलासपुर, उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नवा रायपुर स्थित विश्राम भवन में वन एवं पर्यावरण मंत्री केदार कश्यप तथा वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी के साथ राज्योत्सव तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नवा रायपुर प्रवास की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने राज्योत्सव की तैयारियों में जुटे अधिकारियों के साथ विभिन्न व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री साव ने अधिकारियों को संपूर्ण आयोजन में किसी भी तरह की कोताही न बरतते हुए पूरी क्षमता और योग्यता से समय पूर्व सभी तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की स्थापना के रजत जयंती वर्ष में राज्योत्सव पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को ऐतिहासिक और यादगार बनाना है। इसके लिए तैयारियों में कोई कोर-कसर न छोड़ें। प्रधानमंत्री के प्रवास के दौरान सभी कार्यक्रमों के भव्य और सुव्यवस्थित आयोजन के लिए तेजी से कार्य करते हुए सभी व्यवस्थाओं को मूर्त रूप दें।उप मुख्यमंत्री श्री साव तथा मंत्रीद्वय केदार कश्यप और ओ.पी. चौधरी ने राज्योत्सव के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं के प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम स्थल पर सेक्टर्स की स्थिति, बैठक क्षमता, परिक्रमा पथ के लोकेशन एवं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में पुलिस बल की तैनाती, पार्किंग व्यवस्था व पेयजल व्यवस्था के साथ ही वीवीआईपी सेक्टर की क्षमता, सुव्यवस्थित पहुंच मार्ग तथा सभी कार्यक्रमों के व्यवस्थित आयोजन की रुपरेखा पर भी विस्तार से चर्चा हुई। आवास एवं पर्यावरण विभाग के सचिव अंकित आनंद, रायपुर के कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य, रायपुर नगर निगम के आयुक्त विश्वदीप और लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता वी.के. भतपहरी भी समीक्षा बैठक में मौजूद थे

खरौद -लक्ष्मणेश्वर गौ धाम परिसर में गोवर्धन पूजा के साथ गौभोज का आयोजन।

0

खरौद -लक्ष्मणेश्वर गौ धाम परिसर में गोवर्धन पूजा के साथ गौभोज का आयोजन।

खरौद -लक्ष्मणेश्वर गौ धाम परिसर में इस वर्ष गोवर्धन पूजा का पर्व अत्यंत आस्था श्रद्धा भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस विशेष अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार आचार्य शरद चंद्र शर्मा द्वारा गौ सेवा को समर्पित गोविंद यादव अध्यक्ष नगर पंचायत द्वारा कार्य का आरंभ पारंपरिक राधा कृष्ण गिरिराज गोवर्धन पर्वत की प्रतिकृति गोबर से बनाकर गोविंद यादव सपत्नीक श्रीमती शतरूपा यादव के साथ विधि विधान से पूजन कर गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा की गई इस दौरान वातावरण भक्ति मय हो उठा और सभी ने भगवान श्री कृष्ण गौ माता का जयकारा लगाते हुए भगवान श्री कृष्ण से नगर के सुख शांति समृद्धि की कामना किया गया। अध्यक्ष गोविंद द्वारा गौ सेवा का महत्व बताया गया कि गौ माता में सभी देवी देवताओं का निवास होता है हम सभी किसी भी प्रकार का धर्म का कार्य करते हैं बिना गोबर के पवित्र नहीं मानी जाती है उनकी सेवा करना साक्षात नारायण की सेवा मां-बाप की सेवा करने के समान हैं हम सभी को गौ सेवा के कार्य में बढ़-चढ़कर के भाग लेना चाहिए और गौ वंश की रक्षा करते हुए उत्तम प्रबंधन पोषण आहार की व्यवस्था की जानी चाहिए जिसके लिए हमारा पंचायत प्रयासरत है। पूर्व अध्यक्ष सुबोध शुक्ला द्वारा गौ संरक्षण विस्तार से अपनी बात रखते हुए कहां गए कि इस पुनीत कार्य में हम सभी को बढ़-चढ करके भाग लेना चाहिए पुरातन सनातन धर्म में अत्यंत महिमा बताई गई है गौ माता का दूध दही घी सभी को अमृत तुल्य बताया गया है आयोजन का प्रशंसा करते हुए इस तरह का कार्यक्रम भविष्य में भी करते रहना चाहिए। इस गौ भोज कार्यक्रम में स्थानीय स्वयंसेवक गौ पालक के साथ महेश्वर यादव (उपाध्यक्ष) बसंत यादव उत्तम सोनी हृदय यादव राकेश दुबे पाषर्दगण नेहरू राही हे कृष्णा साहू परमानंद रोहिदास नीलम यादव रामसहाय यादव सत्यम सिदार सत्यनारायण देवांगन मुख्य नगर पालिका अधिकारी शोभित यादव रुपेश यादव गोविंद घृतलहरे कैलाश दुबे श्रीमती गोदावरी यादव शुभम यादव ऊग्रसेन साहू राजेश देवांगन राजेंद्र आदित्य गंगाराम आदित्य स्वच्छता दीदी के साथ बड़ी संख्या में नगर वासियों द्वारा गौ भोज के पश्चात सामूहिक प्रसाद ग्रहण किया गया।

ओम रेफ्रिजरेशन में दीपावली ऑफर की धूम!

0

कंप्लीट कूलिंग सॉल्यूशन पर मिल रहे हैं जबरदस्त डिस्काउंट

शिवरीनारायण। दीपावली के अवसर पर ओम रेफ्रिजरेशन द्वारा ग्राहकों के लिए खास ऑफर की घोषणा की गई है। इस त्योहारी सीजन में दुकान पर कंप्लीट कूलिंग सॉल्यूशन के साथ अन्य इलेक्ट्रॉनिक सर्विस और प्रोडक्ट्स पर आकर्षक छूट दी जा रही है।

दुकान संचालक ने बताया कि दीपावली के मौके पर ग्राहकों को बेहतर सर्विस, क्वालिटी प्रोडक्ट और भरोसेमंद सुविधा देने के लिए यह विशेष ऑफर शुरू किया गया है। ओम रेफ्रिजरेशन लंबे समय से ग्राहकों को रेफ्रिजरेशन, एसी रिपेयरिंग और इंस्टॉलेशन जैसी सेवाएं प्रदान करता आ रहा है। ग्राहकों से अपील की गई है कि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं और दीपावली की खुशियों को दोगुना करें।

स्थान: ओम रेफ्रिजरेशन, शबरी चौक बस स्टैंड शिवरीनारायण,

📞8109675950

सेवा: कंप्लीट कूलिंग सॉल्यूशन एवं रेफ्रिजरेशन सर्विसेस!

ऑफर सीमित समय के लिए मान्य!

नीरज हीरो मोटर्स, पामगढ़ में नई बाइक खरीदकर ग्राहकों ने मनाई यादगार दीपावली!

0

उग्रेश्वर गोपाल केवट रिपोर्टर शिवरीनारायण

पामगढ़। दीपों का पर्व दीपावली खुशियों और नई उम्मीदों का प्रतीक है। इस मौके पर अगर नई बाइक मिल जाए, तो त्योहार का आनंद दोगुना हो जाता है। पामगढ़ के जांजगीर रोड स्थित नीरज हीरो मोटर्स में इन दिनों ग्राहकों की जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है। शोरूम रंग-बिरंगी लाइटिंग, गुब्बारों और दीपावली सजावट से जगमगा रहा है। ग्राहक अपनी पसंदीदा नई बाइक की पूजा कर खुशी जाहिर कर रहे हैं और परिवार के साथ यादगार पल कैमरे में कैद कर रहे हैं।

22 सितंबर से शुरू हुए नवरात्रि ऑफर से लेकर दीपावली तक, नीरज हीरो मोटर्स ने ग्राहकों को आकर्षक ऑफर और शानदार गिफ्ट्स की सौगात दी है। त्योहारों के इस मौसम में हीरो की लोकप्रिय रेंज — स्प्लेंडर, एचएफ डीलक्स, पैशन, ग्लैमर, सुपर स्प्लेंडर, एक्सट्रीम और स्कूटी मॉडल्स ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई हैं ग्राहकों ने कहा कि दीपावली पर नई बाइक खरीदना उनके लिए एक यादगार अनुभव है। उन्होंने शोरूम की उत्कृष्ट सेवाओं और सहयोगी स्टाफ की भी जमकर सराहना की। पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से ग्राहक यहाँ पहुंचकर अपने सपनों की बाइक खरीद रहे हैं और दीपावली की खुशियों को नई रफ्तार दे रहे हैं। दीपावली के इस शुभ अवसर पर नीरज हीरो मोटर्स ने सचमुच ग्राहकों के चेहरों पर मुस्कान और सड़कों पर नई चमक बिखेर दी है।

लगातार चौथे वर्ष शिवरीनारायण के सब्जी मंडी में मां लक्ष्मी की विधिविधान से पूजा!

0

शिवरीनारायण। नगर के वार्ड क्रमांक 09, सब्जी मंडी के पास लगातार चौथे वर्ष भी युवाओं द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मां लक्ष्मी जी की मूर्ति की स्थापना की गई है। पूजा स्थल पर न केवल मोहल्लेवासी, बल्कि दूर-दराज से सब्जी खरीदने आने वाले व्यापारी भी प्रतिदिन सायंकालीन आरती में शामिल होकर पूजा-पाठ कर रहे हैं। समिति के भूपेंद्र सोनी ने बताया कि लक्ष्मी पूजा की तैयारी एक सप्ताह पूर्व ही बैठक कर पूरी कर ली गई थी। यह समिति का चौथा वर्ष है, जिसमें मां लक्ष्मी की भव्य मूर्ति का निर्माण भटगांव के प्रसिद्ध मूर्तिकार गिरधारी देवांगन द्वारा किया गया है। पूजा में प्रतिदिन श्याम केवट, प्रेमलाल केवट आरती में बैठते हैं, वहीं समिति में भूपेंद्र सोनी, चंद्रमोहन श्रीवास्तव, सूरज यादव, आशीष कश्यप, सूरज केशरवानी, गिरधर यादव सहित कई मोहल्लेवासी सक्रिय रूप से शामिल हैं। मां लक्ष्मी की आराधना और सामूहिक भक्ति से पूरे क्षेत्र में भक्ति और उत्साह का वातावरण बना हुआ है।

 

दीपावली पर पत्रकार उग्रेश्वर गोपाल केवट ने दी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं!

0

शिवरीनारायण। दीपों के पर्व दीपावली के अवसर पर क्षेत्र के युवा पत्रकार उग्रेश्वर गोपाल केवट ने क्षेत्रवासियों को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उन्होंने कहा कि “दीपावली का यह पावन पर्व सभी के जीवन में खुशहाली, समृद्धि और नई ऊर्जा लेकर आए।” उन्होंने लोगों से अपील की कि इस त्यौहार को प्रेम, भाईचारा और सौहार्द के साथ मनाएं। साथ ही उन्होंने समाज में एकता और सद्भाव बनाए रखने का संदेश दिया। गोपाल केवट ने कहा कि दीपावली केवल दीप जलाने का पर्व नहीं, बल्कि यह अंधकार पर प्रकाश और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। उन्होंने सभी को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और मिलजुलकर उत्सव मनाने की प्रेरणा दी।

“आप सभी के जीवन में खुशियों के दीप सदा जलते रहें।” — उग्रेश्वर गोपाल केवट